गुरुवार, 30 मई 2013

देश हमारा सबसे प्यारा /




देश हमारा सबसे प्यारा


देश हमारा सबसे प्यारा
सबसे न्यारा सबका दुलारा /
आजादी के दीवानों ने-
इसे सजाया इसे संवारा /
यहीं हिमालय यहीं हैं गंगा /
डूबे सूरज निकले चन्दा/
चाहे जितने आये विदेशी /
डिगा ना पाए इसकी संस्कृति /
ऊँचें पर्वत समतल मैदान /
बहती नदियाँ तो कही पठार /
ग्रीष्म, शीत, बसंत, मेघ बरसते /
देवता भी जहाँ आने को तरसते /
आओ सब मिल कसमें खाएं /
इसे डूबने से हम बचाएं /
इसके खातिर मर मिटने से -
कभी नहीं हम घबराएँ /

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें