बुधवार, 21 अगस्त 2013

राखी पूर्णिमा


हे बहनों-
प्रत्येक साल राखी पूर्णिमा पर -
बांधती हो राखी अपने -
भाइयों के कलाइयों पर /
मांगती हो अपनी सुरक्षा की -
गारंटी अपने भाइयों से/
इस बार जरा बदल दो -
अपनी परम्परा को-
बांधो ढेर सारी राखियाँ -

अपने भाइयों के -
कलाइयों पर/
लेकिन मत मांगों -
अपनी सुरक्षा की गारंटी-
अपनी भाइयों से /
बल्कि मांग लो उनसे -
दूसरों के बहन , बेटियों,-
की सुरक्षा की गारंटी /
ताकि जी सके सर उठाकर /
सभी बहन, बेटियाँ यहाँ /
निकल सके बेफिक्र होकर /
नहीं सताएं चिंता माँ-बाप को/
बांधो ढेर सारी राखियाँ -
अपने भाइयों के -
कलाइयों पर/
और बदले में मांग लो -
देश की सीमाओं की-
सुरक्षा की गारंटी /
ताकि सो सके-
निश्चिन्त होकर हम घरो में /
भर दो भाइयों के पुरे शरीर को-
रंग – बिरंगे राखियों से -
और माँ लो गारंटी /
एक इमानदार, परोपकारी,
संस्कारी, देशभक्त, भाई का बहन होने का/


राखी पूर्णिमा पर ढेर सारी शुभकामनाएं /
राजेश कुमार श्रीवास्तव
(M ) No 9836239131

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें